फिल्मी दुनिया की अभिनेत्रियों और क्रिकेटरों के बीच अक्सर रिश्ते जुड़ने की बातें सामने आती रहती है. भारतीय क्रिकेटर और फिल्मी दुनिया की अभिनेत्रियों की डेटिंग की खबरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है और इसी बीच भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और मराठी फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री सायली संजीव की डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियों में नजर आ रही है.
ऋतुराज गायकवाड़ ने लगाए थे 7 छक्के
ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलते हैं और यह चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज माने जाते हैं. हाल ही में हुए विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ ने कई शतक लगाकर कई नए रिकार्ड अपने नाम स्थापित कर दिए हैं और इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के लगाने का नया रिकॉर्ड बना कर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है और तभी से सोशल मीडिया पर ऋतुराज गायकवाड़ की जमकर चर्चा हो रही है.
क्या ऋतुराज गायकवाड़ सायली संजीव को कर रहे हैं डेट ?
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर ऋतुराज गायकवाड़ और मराठी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री सायली संजीव की डेटिंग खबरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है. बता दें कि हाल ही में ऋतुराज गायकवाड़ ने सायली संजीव के सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट किया था और इस कमेंट को देखने के बाद से फैंस को यह लग रहा है कि यह दोनों हस्तियां एक दूसरे को डेट कर रही हैं. जिसके बाद से ऋतुराज गायकवाड़ ने तो इस पर कुछ नहीं कहा लेकिन सायली संजीव ने ऋतुराज गायकवाड़ को डेटिंग करने वाली बात पर अपना बयान दिया है.
सायली ने डेटिंग की खबरों के बीच दिया बयान
ऋतुराज गायकवाड़ और सायली संजीव के डेटिंग की खबरों के बीच हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान सायली संजीव ने कहा कि हमारे बीच ऐसा कुछ भी नहीं है. पता नहीं लोग क्यों यह अफवाह फैला रहे हैं. इन अफवाहों के वजह से हम दोनों की दोस्ती भी खराब हो चुकी है. इन अफवाहों के वजह से मुझे पर्सनल लाइफ में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को तो यह गॉसिप्स करने में मजा आता है लेकिन यह गॉसिप्स का असर हम लोगों पर पड़ता है.
अभिनेत्री ने आगे कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ एक बेहतरीन प्लेयर है और यह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं इसके अलावा हम दोनों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है. जब हम दोनों अपने अपने पार्टनर के साथ शादी कर लेंगे तभी लोगों को यकीन होगा कि हम दोनों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है. सायली ने आगे कहा कि इन अफवाहों की वजह से मैं उन्हें किसी भी चीज की कोई बधाई भी नहीं दे पा रही हूं क्योंकि लोगों को लगने लगेगा कि हम दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.