भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और भारतीय जनता पार्टी से सांसद मनोज तिवारी अक्सर किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं. हालांकि, इन दिनों मनोज तिवारी अपने पर्सनल लाइफ के वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल, मनोज तिवारी के घर किलकारी गूंजने वाली है. बता दें कि मनोज तिवारी 51 की उम्र में तीसरी बार पिता बनने जा रहे हैं और इस बात की जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि खुद मनोज तिवारी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से दिया है.
51 की उम्र में तीसरी बार पिता बनेंगे मनोज तिवारी
दरअसल, हाल ही में मनोज तिवारी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो साझा किया है. यह वीडियो मनोज तिवारी की दूसरी पत्नी सुरभि तिवारी के गोद भराई का वीडियो है. इस वीडियो को साझा करते हुए मनोज तिवारी ने एक बेहतरीन कैप्शन लिखा है. दरअसल, मनोज तिवारी ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि कुछ खुशियों को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं…बस हम महसूस कर सकते हैं..!
मनोज तिवारी के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के नीचे भोजपुरी के तमाम सितारों ने कमेंट करके उन्हें बधाई दी हैं और सोशल मीडिया पर फैंस भी मनोज तिवारी को तीसरी बार पिता बनने की शुभकामनाएं अभी से देना शुरू कर दिए है.
अब तक दो शादी कर चुके हैं मनोज तिवारी
बता दें कि मनोज तिवारी अब तक दो शादी कर चुके हैं. जी हां मनोज तिवारी ने अपनी पहली शादी साल 1999 में रानी से की थी और इसके बाद रानी और मनोज तिवारी एक बेटी के माता-पिता बने थे. जिसका नाम रीति तिवारी हैं. लेकिन साल 2012 में मनोज तिवारी और रानी ने एक दूसरे के साथ तलाक लेकर अलग होने का फैसला कर लिया और यह दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे.
इसके बाद मनोज तिवारी ने साल 2020 में सुरभि तिवारी के साथ अपनी दूसरी शादी रचाई थी. सुरभि तिवारी से शादी रचाने के बाद मनोज तिवारी और सुरभि भी एक बेटी के माता-पिता बने थे. जिसका नाम सानविका तिवारी है. हालांकि, एक बार फिर से सुरभि तिवारी मां बनने जा रही हैं. यानी मनोज तिवारी 51 की उम्र में जल्द ही तीसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं.