हर इंसान को जीने के लिए एक लाइफ पार्टनर की जरूरत होती है और यही कारण है कि लोग शादी करते हैं। लेकिन अब समय बदल रहा है कई लोग बीना लाइफ पार्टनर के भी अपना जीवन जी रहे हैं। और यह बदलाव बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी तेजी से हो रहा है। बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान ने 50 की उम्र पार करने के बाद भी शादी नहीं रचाई है हालांकि आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड के एक एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जो 50 साल की होने के बावजुद अब तक कुवांरी है लेकिन बीना शादी के मां बन चुकी है।
साक्षी तंवर बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया तक अपने बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलो में अपनी एक अलग ही जहग बना चुकी हैं। प्रोफेशनल लाइफ में साक्षी ने खुब ज्यादा नाम, शोहतर और पैसा कमाया है। टीवी और फिल्मों में तो साक्षी ने कई बार शादी की है लेकिन रियल लाइफ में यह आज भी कुवांरी हैं।
50 की होने के बाद भी हैं कुवांरी
साक्षी तंवर 50 साल की उम्र पार कर चुकी हैं लेकिन रियल लाइफ में अभी भी इन्होंने अपना लाइफ पार्टनर नहीं ढूंढा है। साक्षी का कहना है कि वह अपने जीवन को अपने खुद के सहारे जीना चाहती हैं उन्हें अपने जीवन में कोई पार्टनर नहीं चाहिए।
बीना शादी किए बन चुकी हैं मां
साक्षी तंवर ने भले ही अभी तक शादी नहीं रचाई है लेकिन यह बीना शादी किए ही एक बेटी की मां बन चुकी हैं। दरअसल साक्षी ने जब 45 साल की उम्र पार किया था तभी इन्होंने एक बेटी को गोंद ले लिया था। इनकी बेटी का नाम दित्या है।
बॉलीवुड के इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम
साक्षी तंवर को टीवी की दुनिया की बहुत बड़ी अभिनेत्री माना जाता है। साक्षी ने टीवी के दुनिया के पॉपुलर सीरियलस बालिका वधू और बड़े अच्छे लगते हैं में अपने एक्टिंग से लोगों के दिलो में अपनी एक अलग ही जगह बनाया है। हालांकि साक्षी ने आमिर खान के साथ बॉलीवुड की सपुरहिट फिल्म दंगल और अक्षय कुमार के साथ सम्राट पृथ्वीराज में भी काम किया है।