टेलीविजन का मशहूर धारावाहिक सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा को देश के कोने कोने से भरपूर प्यार मिलता है. इसके हर एक किरदार को लोग बेहद पसंद करते हैं. हंसी मजाक और ठिठोली के बीच यह शो काफी आनंददायक होता है लेकिन पिछले दिनों एक निराश करने वाली खबर सामने निकल कर आई थी.
कहा कहा गया कि तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने इस टीवी सीरियल को अलविदा कह दिया है. जैसे ही यह खबर सामने निकल कर आई तो शैलेश लोढ़ा और तारक मेहता शो के फैंस के लिए यह काफी निराश करने वाली खबर थी. क्योंकि शैलेश लोढ़ा को इसमें तारक मेहता का किरदार निभाते हुए लाखों लोग देखना पसंद करते हैं.
खबरों के मुताबिक, शैलेश लोढ़ा अपना एक नया शो लेकर आ रहे हैं. यही वजह है कि उन्होंने इस शो पर काम करने से बंद कर दिया है. पिछले काफी समय से शैलेश लोढ़ा इस शो में नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन चिंता मत करिए हम आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं.
दरअसल, दया बेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी ने कुछ साल पहले इस शो को अलविदा कह दिया था लेकिन अब खबरें आ रही है कि वह फिर से तारक मेहता शो में वापसी कर रही हैं लेकिन वापसी करने के साथ-साथ उन्होंने मेकर्स के सामने तीन बड़ी डिमांड भी रख दी है.
आइये आपको बताते हैं कि आखिर दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने मेकर्स के सामने कौन-कौन सी शर्त रखी हैं. खबरें आ रही हैं कि वह बहुत जल्द ही तारक मेहता शो में वापसी कर सकती हैं. गौरतलब है साल 2017 में पारिवारिक कारणों की वजह से दिशा वकानी ने इस शो से अपना करार खत्म कर लिया था.
उसके बाद से ही फैंस में काफी निराशा छा गई थी लेकिन हाल ही में खबरें आ रही हैं कि दिशा वकानी ने मेकर्स के सामने तीन डिमांड रखी है. दिशा वकानी ने कहा है कि सबसे पहले उनको एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये चाहिए और दूसरी शर्त यह है कि वह दिन में सिर्फ 3 घंटे ही काम करेंगी.
दिशा वकानी की तीसरी शर्त उनकी छोटी बेटी को लेकर है उन्होंने कहा है कि वह ऐसे शूटिंग सेट पर काम करेंहगी जहां पर उनकी लड़की को खेलने के लिए नर्सरी होनी चाहिए. अगर मेकर्स इन शर्तों को मान लेते हैं तो दिशा वकानी की एंट्री तारक मेहता शो में दोबारा से हो सकती है.
वैसे देखा जाए तो शैलेश लोढ़ा भी अब इस शो में नजर नहीं आ रहे हैं अगर मेकर्स दया बेन को फिर से वापस लाना चाहते हैं तो तीन शर्तों को तो आसानी से मान ही सकते हैं. वैसे आप बताइए आप कितना एक्साइटेड हो रहे हैं तारक मेहता शो में दया का किरदार देखने को कॉमेंट बॉक्स में फटाफट से लिख डालिए.