बॉलीवुड के 5 ऐसे सितारे जिन्होंने इतना पैसा कमाया कि पुस्ते भी बैठकर खाएंगी, जानिए कौन

बॉलीवुड एक ऐसा जोहरी है जो एक से एक खरे हीरे को तरसता जिसकी चमक सदियों तक चलते हैं। इसी तरह बॉलीवुड में ऐसे हीरे जैसे कलाकार आए हैं जिन्होंने न सिर्फ अपने समय में बल्कि सदियों तक के लिए अपनी छाप छोड़ दी है। उनमें से कुछ महानुभाव आज भी जीवित हैं। उन्होंने अपनी कला के दम पर आज इतना पैसा बटोर लिया है कि उनकी पीढ़ियां भी अगर काम ना करें तो घर बैठ कर खा सकते हैं।

बॉलीवुड के सबसे चमकीला हीरे

बॉलीवुड के कुछ ऐसे कलाकार भी रहे हैं जिन्होंने अपने बचपन से ही अपनी कला के दम पर नाम कमाना शुरू कर दिया था। चलिए आज हम ऐसे ही पांच सितारों के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने अपने जीवन में इतना पैसा कमा लिया कि उनकी पुस्ते भी घर बैठ कर खा सकती है।

लता मंगेशकर 

बॉलीवुड की स्वर कोकिला बैंक जाने वाली लता मंगेशकर ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया की सबसे मशहूर रह चुकी गायिकाओं में से एक है। लता मंगेशकर ने लगभग 30 हजार से भी ज्यादा गाने गाए हैं। हमारी स्वर कोकिला को कई नेशनल अवार्ड से नवाजा जा चुका है। वह भारत रत्न भी रह चुके हैं। गजल और भजन के मामले में भी वह कभी पीछे नहीं रही है। रिपोर्ट के अनुसार लता जी की जायदाद लगभग 400 करोड़ बताई जाती है।

शत्रुघ्न सिन्हा

 

सिर्फ अपनी आवाज से सब को खामोश कर देने वाले शत्रुघ्न सिन्हा भी बॉलीवुड के टॉप एक्टर रह चुके हैं। हालांकि अब एक्टिंग की बागडोर उनकी बेटी ने संभाल ली है और वह खुद पॉलिटिक्स में एंट्री कर चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार शत्रुघ्न सिन्हा कुल जायदाद लगभग 120 करोड़ बताई जाती है।

दिलीप कुमार

 

अपने समय के बॉलीवुड किंग दिलीप कुमार ऐसे एक्टर रहे हैं जिनको खुद बड़े-बड़े एक्टर्स ने भी पसंद किया है। दिलीप कुमार जी की एक्टिंग शायद ही किसी को नपसंद होगी। रिपोर्ट के अनुसार दिलीप जी की जायदाद लगभग 600 करोड़ बताई जाती है।

अमिताभ बच्चन

 

बॉलीवुड के बिग बी नायकों के नायक महानायक अमिताभ बच्चन को कौन नहीं जानता। 80 के दशक से लेकर आज तक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक है। अमिताभ बच्चन की एक्टिंग छोटे से लेकर बड़े तक सबको पसंद आते हैं। सूत्रों के अनुसार अमिताभ की जायदाद लगभग 2700 करोड़ बताई जाती है।

धर्मेंद्र

 

शोले के जय और वीरू की जोड़ी के सबसे खास हिस्सा निभाने वाले हमारे हीमैन यानी धर्मेंद्र दर्शकों से बॉलीवुड पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं। आपको बता दें कि सूत्रों के अनुसार धर्मेंद्र जी की जायदाद लगभग 400 करोड बताई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *