साल 2022 में बॉलीवुड की इन पांच फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, इन फिल्मों ने थियेटर खूब छापा पैसा

साल 2022 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी खराब साबित हुआ है. इस साल बॉलीवुड इंडस्ट्री की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप साबित हुई है. हालांकि, बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इस साल कुछ फिल्मों ने ठीक-ठाक परफॉर्मेंस भी किया है. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उन पांच फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने साल 2022 में सबसे ज्यादा कमाई किया है.

ब्रह्मास्त्र
साल 2022 आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है क्योंकि साल 2022 में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी शादी रचाई थी और इस साल यह लोग एक बच्चे के माता-पिता भी बने हैं और तो और बात करें इनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र की तो फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा धमाल मचाया था. ब्रह्मास्त्र ने कुल 431 करोड़ रुपए की तगड़ी कमाई की है और इसी के साथ यह फिल्म साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई है.

द कश्मीर फाइल्स
द कश्मीर फाइल्स फिल्म कश्मीरी पंडितों के ऊपर हुए अत्याचार के ऊपर बनाया गया था. इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया था और इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म को मात्र 25 करोड़ की बजट में बनाया गया था लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 341 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था. बता दें कि यह फिल्म साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की दूसरी फिल्म है.

दृश्यम 2
अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म दृश्यम 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कमाई किया है और यह फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. बता दे की दृश्यम 2 पचास करोड़ की बजट में बनाई गई थी लेकिन इस फिल्म ने अब तक 278.62 करोड़ की कमाई कर लिया है और अभी भी सिनेमा हॉल में इस फिल्म को देखने के लिए लोग जा रहे हैं ऐसे में उम्मीद है कि यह फिल्म जल्द ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

भूल भुलैया 2
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 है. बता दे कि कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म भूल भूले 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 266.88 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

गंगूबाई काठियावाड़ी
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का नाम शामिल है. गंगूबाई काठियावाड़ी ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी खासी कमाई की थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म को 100 करोड़ के बजट में बनाकर तैयार किया गया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 209.77 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है. इस फिल्म में जहां आलिया भट्ट ने मुख्य किरदार निभाया था तो वहीं अजय देवगन ने इस फिल्म में कैमियो किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *