भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री भारत की सबसे पॉपुलर रीजनल फिल्म इंडस्ट्री की लिस्ट में शामिल है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं. आज के इस लेख में हम आपको भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के उन सितारों के बारे में बताने वाले हैं जो कभी दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हुआ करते थे. हालांकि, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ने उनकी किस्मत बदल दी और आज यह सितारे करोड़ों की गाड़ीयों और करोड़ों के बंगले में अपना जीवन बिता रहे हैं.
खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मौजूदा समय में नंबर वन अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं. खेसारी लाल यादव के पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब खेसारी लाल यादव के पास कुछ भी नहीं हुआ करता था. बता दें कि खेसारी लाल यादव का बचपन काफी गरीबी में बीता था. इन्होंने अपने जीवन में दूध और लिट्टी-चोखा तक बेचने का काम किया है. हालांकि, आज यह एक सफल अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं.
पवन सिंह
पवन सिंह को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पावर स्टार के नाम से जाना जाता है. आज पवन सिंह के पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक समय ऐसा था जब पवन सिंह अपना शो करने के लिए साइकिल से जाया करते थे. काफी गरीबी में अपना जीवन बिताने के बाद पवन सिंह ने आज यह मुकाम हासिल किया है. आज पवन सिंह करोड़ों के बंगले और करोड़ों के गाड़ियों से घूमते हुए नजर आते हैं लेकिन एक समय पवन सिंह दो रोटी के लिए भी मोहताज हुआ करते थे.
रवि किशन
रवि किशन ना सिर्फ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता है बल्कि इन्होंने बॉलीवुड और टॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपने एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. लेकिन रवि किशन का बचपन काफी ज्यादा गरीबी में बीता है. बता दें कि रवि किशन के पिता एक पुजारी थे और चढ़ावे के पैसे से ही इनके घर का गुजारा होता था. हालांकि, इन्होंने अपने मेहनत के दम पर इतनी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है. रवि किशन एक अभिनेता होने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी से गोरखपुर के सांसद भी हैं और आज रवि किशन करोड़ों रुपए के मालिक हैं.
दिनेश लाल यादव
दिनेश लाल यादव को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में निरहुआ के नाम से भी जाना जाता है और यह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े नाम है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दिनेश लाल यादव ने भी काफी ज्यादा गरीबी के दिन देखे हैं. बचपन में दिनेश लाल यादव का जीवन काफी गरीबी में बीता है. हालांकि, इन्होंने अपने मेहनत के दम पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खूब ज्यादा नाम कमाया है. मौजूदा समय में दिनेश लाल यादव अभिनेता होने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी से सांसद भी हैं.