पुजा बनर्जी छोट पर्दे की बड़ी एक्ट्रेस मानी जाती हैं। पुजा बनर्जी ने टीवी के दुनिया में एक से बढ़कर एक सीरियलस में अपने शानदार एक्टिंग से लोगो का दिल जीता है। लेकिन पुजा बनर्जी को सबसे ज्यादा लोकप्रियता टीवी सीरियल “देवो के देव महादेव” में माता पार्वती के किरदार से मिला था। इस सीरियल में काम करने के बाद से पुजा बनर्जी को पुरे देश के लोग जानने लगे थे। आज के इस लेख में हम आपको पुजा बनर्जी केR पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में बताने वाले हैं।
15 साल की उम्र में अपने प्यार लिए घर से भाग गई थी एक्ट्रेस
पुजा बनर्जी का जन्म 6 फरवरी 1987 को कोलकता में हुआ था। पुजा टीवी के दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। बता दें कि एक बार एक इंटरव्यू के दौरान पुजा बनर्जी ने बताया था कि जब यह 15 साल की थी तब इनको एक लड़के से प्यार हो गया था। जिसके बाद यह उस लड़के के लिए अपना घर छोड़कर भाग गई थी।
कर चुकी हैं दो-दो शादियां
बता दें कि पुजा बनर्जी ने अपनी पर्सनल लाइफ में दो-दो शादियां की हैं। जी हां पुजा बनर्जी ने अपनी पहली शादी अरुनोए चक्रबर्ती से रचाई थी। हालांकि, पुजा और अरुनोए की यह शादी ज्यादा दिनों तक टिक नही सका जिसके बाद इन दोनों ने एक दुसरे के साथ तलाक ले लिया था।
कुणाल वर्मा से रचाई दुसरी शादी
बता दें कि की अरुनोए चक्रबर्ती से तलाक लेने के बाद से अभिनेत्री ने कुणाल वर्मा से अपनी दुसरी शादी रचाई थी। मीडिया रिपोर्टस् की माने तो कुणाल वर्मा से शादी करने से पहले ही पुजा बनर्जी प्रेंगनेंट हो गई थी. हालांकि, पुजा का कहना था कि इन्होनें कोरोना के वजह से अपनी शादी कोर्ट में रजिस्टर्ड करा लिया था लेकिन रीति रिवाजों के साथ शादी नहीं रचाई थी.
माँ बनने के बाद लिया था 7 फेरे
बता दें कि कुणाल वर्मा और पुजा बनर्जी ने साल 2021 में बड़ी धुम धाम तरीके से एक दुसरे के साथ शादी रचाई थी. हालांकि, गौर करने वाली बात तो यह है कि अपनी शादी से पहले ही पुजा बनर्जी एक बच्चे की माँ बन गई थी। दरअसल, पुजा बनर्जी ने साल 2020 में कुणाल वर्मा के बच्चे को जन्म दे दिया था और फिर साल 2021 में कुणाल वर्मा के साथ शादी के सात फेरे लिए थे।